गाज़ा में युद्ध विराम का फैसला अब सिर्फ एक शख्स के हाथ में है—हमास का आखिरी कमांडर इज अल दीन हदाद यानी अबू सुहैब। अमेरिका और अरब देशों की कोशिशें शांति बहाल करने की हैं, लेकिन नेतन्या की नई शर्तों ने हालात उलझा दिए हैं। सवाल यही है—क्या सुहैब हथियार डालकर डील मानेंगे या फिर गाज़ा एक बार फिर खून-खराबे की ओर बढ़ेगा?