अन्यवय नाइक का परिवार बोला- हमें न्याय मिलने में देरी क्यों हो रही है? सुनील सिंह की रिपोर्ट

  • 10:06
  • प्रकाशित: मार्च 11, 2021
महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र बुधवार को समाप्त हुआ. बजट सत्र में तीन मामले ज्यादा गूंजे. एक मामला था मुकेश अंबानी के घर के पास मिली संदिग्ध गाड़ी और उस मामले में संदिग्ध भूमिका सामने आी सचिन वझे की. मामले उठा तो राज्य सरकार ने सांसद मोहन डेलकर और अन्यवय नाइक खुदकुशी का मामला उठाकर जवाब देने की कोशिश की है. विपक्ष के इस आरोप पर कि राज्य सरकार अन्यवय नाइक मामले का राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है. अन्यवय नाइक परिवार ने सामने आकर बीजेपी की भूमिका पर सवाल उठाया और न्याय की गुहार लगाई है.

संबंधित वीडियो