Darjeeling में चुनाव प्रचार के दौरान Anurag Thakur ने खेला Cricket, तो Ooty में प्रचार के दौरान डांस करते दिखे BJP उम्मीदवार

  • 1:42
  • प्रकाशित: अप्रैल 15, 2024
Lok Sabha Election 2024: दार्जीलिंग के पास गोरूबथन में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे अनुराग ठाकुर. वहां उन्होंने कुछ युवाओं को क्रिकेट खेलते देखा. तो ठाकुर अपनी कार से उतर कर उनसे मिलने पहुंच गए. इसके बाद बैट हाथ में लेकर अनुराग बल्लेबाज़ी करने मैदान में उतरे, और बल्लेबाज़ी के जौहर दिखाए. गेंदबाज़ी की कमान संभाली है दार्जीलिंग के सांसद राजू बिस्ता ने. तमिलनाडु के ऊटी में केंद्रीय मंत्री और नीलगीरी से बीजेपी के उम्मीदवार एल मुरुगन नुनथला गांव पहुंचे और अपने समर्थकों के साथ जमकर नाचे. 

संबंधित वीडियो