SBI ने रिलायंस कम्युनिकेशंस के लोन खाते को 'धोखाधड़ी' के रूप में चिन्हित करने का फैसला किया है. यह मामला अगस्त 2016 से विवादों में हैं. भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक 23 जून 2025 के एक पत्र में यह स्पष्ट किया है. रिलायंस कम्युनिकेशन को बैंक की तरफ से ये पत्र 30 जून को मिला है.