Bank Heist In Karnataka: SBI Bank से 13 करोड़ के जेवरात उड़ा ले गए चोर, CCTV को भी नहीं छोड़ा | Read

  • 1:37
  • प्रकाशित: अक्टूबर 30, 2024

Bank Heist In Karnataka: कर्नाटक (Karnataka) के दावणगेरे के नयामति में एसबीआई के ब्रांच को चोरों ने निशाना बनाया. जानकारी के अनुसार लॉकर से तकरीबन 13 करोड़ रुपये के सोने के जेवरात चोर उड़ा ले गए. घटना पिछले शनिवार और रविवार की बताई जा रही. बैंक में 3 लॉकर थे. चोर अपने साथ सीसीटीवी और हार्ड डिस्क भी ले गए. चोर खिड़की के जरिए बैंक में घुसे थे.

संबंधित वीडियो