Andhra Pradesh में TDP की सरकार बनते ही जागी Amravati की उम्मीदें, जमीनों के बढ़े दाम

Andhra Pradesh में TDP की सरकार बनते ही Amravati की उम्मीदें जाग गई हैं. तेलुगु देशम की गठबंधन सरकार बनने के बाद कई इलाकों मे जमीन को दाम बढ़ गए हैं. सीएम चंद्रबाबू नायडू ने अमरावती के विकास का एलान भी कर दिया है.  इससे निवेशकों और मकान के खरीदारों में नई उम्मीद जागी है. अब वो भी अमरावती और आंध्रप्रदेश में invest करने के नए अवसर देख रहे हैं. 

संबंधित वीडियो