पोती और नातिन के नाम अमिताभ की चिट्ठी, 'लोग क्या कहेंगे' इसकी फ़िक्र मत करो

  • 2:49
  • प्रकाशित: सितम्बर 05, 2016
अमिताभ बच्चन नें एक चिट्ठी लिखी है जिसकी चर्चा आज हर तरफ है. ये चिट्ठी उन्होंने अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा और पोती अराध्या बच्चन को लिखी है. दोनों को बच्चन साहब ने उनके नाना और दादा के तौर पर एक नसीहत दी है. वजह क्या किसी फिल्म का प्रमोशन है? कहना मुश्किल है. लेकिन ये चिट्ठी लड़कियों और महिलाओं के लिए हौसला है.

संबंधित वीडियो