Bollywood Gold: 'तेरी बिंदिया रे..' एक ऐसी फिल्म, जिसमें जया और अमिताभ ने एक साथ की एक्टिंग

  • 9:25
  • प्रकाशित: जनवरी 13, 2023
Bollywood Gold में आज बात जया बच्चन और अमिताभ  बच्चन की. हिंदी सिनेमा का एक बहुत ही मजेदार वाकया है. एक फिल्म जब बननी शुरू हुई तो फिल्म की हीरोइन जहां, सिने जगत का जाना-पहचाना चेहरा थीं. जब फिल्म रिलीज हुई तो यह दोनों विवाह के बंधन में बंध चुके थे. जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वह है अभिमान. फिल्म 27 जुलाई, 1973 को रिलीज हुई थी.

संबंधित वीडियो