अमिताभ बच्चन, स्वास्थ्य मंत्री और पुरस्कार विजेताओं के साथ 'बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 9' का समापन

  • 1:39:07
  • प्रकाशित: अगस्त 15, 2023

नौ साल पहले एनडीटीवी और डेटॉल ने अमिताभ बच्चन को एंबेसडर बनाकर हेल्‍थ, हाइजीन और सेनिटेशन पर एक कैंपेन शुरू किया था. बनेगा स्वस्थ इंडिया अब सबसे लंबे समय तक चलने वाले पब्लिक हेल्‍थ कैंपेन में से एक बन गया है. 9 वर्ष पूरे होने के मौके पर, कैंपेन के एंबेसडर बच्चन के साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया और पद्म पुरस्कार विजेता और फेमस डॉक्टर डॉ. इंदिरा चक्रवर्ती - पब्लिक हेल्‍थ एक्‍सपर्ट, डॉ. नागेश्वर रेड्डी - गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट, डॉ. नीलम क्लेर - नियोनेटोलॉजिस्ट , डॉ. रवि कन्नन - ऑन्कोलॉजिस्ट, डॉ. प्रवीण चंद्रा - इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ. वीरास्वामी शेषैया, मधुमेह रोग विशेषज्ञ और डॉ. धनंजय दिवाकर सागदेव - हेमेटोलॉजिस्ट शामिल हुए.

संबंधित वीडियो