अमिताभ बच्चन ने लिखी कविता, कोरोना को लेकर फैंस को किया सचेत

  • 0:39
  • प्रकाशित: जुलाई 05, 2021
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने रविवार को अपने प्रशंसकों से एक कविता के माध्यम से COVID-19 के खिलाफ सावधानी बरतने का आग्रह किया, जिसे उन्होंने ट्विटर पर साझा किया. उन्होंने लिखा, "सुनो सुनो ऐ दुनिया वालों, ये वायरस घर ढूंढ रहा है, और उसका घर है इंसान के फेफड़े! ख़बरदार! दरवाज़े खिड़कियां सब बंद कर दो! घर में घुसने ना दो उसे! मास्क पहनो और दूरी बनाए रखो दूसरों से, भीड़ से, पार्टी से! और हां, हाथ-वाथ धोते रहना बराबर!" (Video Credit: ANI)

संबंधित वीडियो