आज से इसी महीने होने जा रहे हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपने चुनाव अभियान का आग़ाज़ करने जा रही है. गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा के कैथल, गुहला और पुंडरी विधानसभा में जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं. जबकि 14 अक्टूबर को पीएम बल्लभगढ़ से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे. यूपी के मुख्यमंत्री भी हरियाणा में बीजेपी के लिए वोट मांगते नज़र आएंगे. 11 अक्टूबर को उनकी रैली कालका में होगी.