Amethi Murder Case: परिवार के 4 लोगों की हत्या के मामले की Inside Story, कौन है वो पांचवा?

  • 31:00
  • प्रकाशित: अक्टूबर 04, 2024

 

Uttar Pradesh Murder Case: उत्तरप्रदेश के अमेठी में एक पूरे परिवार की हत्या कर दी गई है । पति पत्नी समेत दो बच्चियों को गोली से मार दिया गया। जिनमें सबसे छोटी तो सिर्फ बच्ची तो ढेड़ साल की थी। पिछले महिने हत्या की शंका पर मृत्क परिवार ने पहले एफआईआर दर्ज कराई थी। FIR में छेड़छाड़, मारपीट, SC-ST ऐक्ट की धाराऐं लिखाये गये थे।ये भी सामने आया है कि मारने वाले ने हत्या करने का इशारा एक दिन पहले ही कर दिया था । अब राजनीतिक बयानबाजी भी हो रही है ।

संबंधित वीडियो