Amethi Murder Case: उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या का आरोपी चंदन वर्मा गिरफ्तार हो गया है... लेकिन गिरफ्तारी बाद जब पुलिस उसे थाने ले जा रही थी तो उसने पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की... जिसके बाद एनकाउंटर शुरू हो गई... मुठभेड़ के दौरान चंदन वर्मा के पैर में गोली लगी... जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया... फिलहाल आरोपी का अस्पताल में इलाज चल रहा है...चंदन वर्मा की गिरफ्तारी जेवर टोल प्लाजा के पास से की गई... हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग रहा था... लेकिन कल रात एसटीएफ ने इसकी गिरफ्तारी की... इसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना की विस्तार से जानकारी दी... बताया कि आरोपी ने हत्याकांड को अंजाम देते हुए 10 गोलियां चलाई थीं... जो भी सामने आता गया उस पर उसने फायरिंग की... जिससे चार लोगों की मौत हो गई... इसके बाद उसने खुदकुशी करने की कोशिश की लेकिन गोली मिस हो गई... बाद में वो डर गया और वहां से भाग गया... पुलिस ने मृतका पूनम कुमार और आरोपी चंदन वर्मा के बीच डेढ़ साल से संबंध की बात भी बताई... अब इस मामले में जो अनसुलझे सवाल हैं... जिसकी जांच पुलिस कर रही है...