अमेरिकी न्याय विभाग का कहना है कि बोइंग 737 (Boeing 737) मैक्स विमान की दो घातक दुर्घटनाओं से जुड़े आपराधिक धोखाधड़ी के आरोप स्वीकार करेगा. बोइंग ने एएफपी (AFP) को बताया कि उसने 737 मैक्स केस में न्याय विभाग (DOJ) के साथ 'एक समझौता' कर लिया है. बता दें कि साल 2018 और 2019 में 737 मैक्स विमानों से जुड़ी दो लगभग एक जैसी दुर्घटनाओं के बाद से कंपनी अपने सुरक्षा रिकॉर्ड को लेकर सवालों के घेरे में है. इस वजह से विमान को लगभग एक साल तक वैश्विक स्तर पर जमीन पर ही खड़ा रहना पड़ा था.