Allu Arjun Arrest Video: साउथ इंडस्ट्री के बड़े स्टार अल्लू अर्जुन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हैदराबाद के संध्या थिएटर मामले में 'पुष्पा 2' के एक्टर अल्लू अर्जुन पर ये बड़ा एक्शन हुआ है. पहले उन पर एफआईआर दर्ज की गई थी. अब उन्हें हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरतअसल फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस घटना के लिए अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन पर मामला दर्ज किया था. अब इस मामले में अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी हुई है.