पुष्पा झुकेगा नहीं... इस डायलॉग के जरिए अल्लू अर्जुन न सिर्फ तेलुगू सिनेमा बल्कि दक्षिण भारत से लेकर उत्तर भारत तक के दर्शकों के भी सुपरस्टार बन गए. पुष्पा फिल्म ने अल्लू अर्जुन को वो कामयाबी दी कि वो पैन इंडिया स्टार बन गए. इसके बाद पुष्पा 2 आई तो इसका क्रेज भी लोगों के सिर चढ़कर अब तक बोल रहा है, लेकिन हैदराबाद के एक थियेटर में इस फिल्म के शो प्रिमियर के दौरान भगदड़ मची और एक महिला की मौत हो गई. तेलंगाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और फिर अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार भी कर लिया. ये घटना पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई. आंध्र प्रदेश से ही कटकर तेलंगाना राज्य बना है. अल्लू अर्जुन भी यहीं के मूल निवासी हैं. जाहिर है सबसे ज्यादा चर्चा यहीं हुई. इस मामले पर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लोगों की राय जानने के लिए IVR Based Survey किया गया. इसके नतीजे तेलंगाना सरकार पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं.