देस की बात: ईडी की आंच और कांग्रेस का हंगामा, संसद से सड़क तक हो रहा है बवाल

  • 37:04
  • प्रकाशित: अगस्त 04, 2022
दिल्‍ली में ईडी की आंच और कांग्रेस का हंगामा दोनों साथ चल रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि यह कई किस्‍तों में किया जा रहा है. इसका मकसद क्‍या है? क्‍या सरकार को पता नहीं था कि जब सदन का सत्र चल रहा हो तो विपक्ष हमलावर रहेगा. संसद से सड़क तक अब बवाल ही बवाल है. 

संबंधित वीडियो