एआर रहमान और गुलजार के नए गाने 'मेरी पुकार सुनो' के बारे में सब कुछ

ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने एनडीटीवी के रोहित खिलनानी के साथ बातचीत की. दरअसल, मशहूर गीतकार गुलजार और एआर रहमान की एक गाना आ रहा है जिसके बोल हैं 'मेरी पुकार सुनो'. इस गीत को गुलजार ने लिखा है और इसे रहमान ने कंपोज किया है. इस गाने को सात गायकों ने गाया है. जो 25 जून को रिलीज हो रही है. एआर रहमान ने गाने की और जानकारी एनडीटीवी के साथ साझा की...

संबंधित वीडियो