शेखर कपूर ने कान फिल्‍म फेस्टिवल को लेकर कही बड़ी बात

फिल्म निर्माता शेखर कपूर का मानना ​​है कि भारत में कान फिल्म फेस्टिवल के स्तर पर एक समारोह का आयोजन स्थल बनने की प्रबल संभावना है. उन्‍होंने कहा, "बहुत लंबे समय से हम पश्चिम से बहुत प्रभावित हैं. अगला कान्स भारत में है क्योंकि यदि ऐसा नहीं है, तो मुझे नहीं पता कि कान कहां जाएगा." सीबीएफसी के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने कहा, "कोई भी संस्कृति जो आश्वस्त हो जाती है, वह अपने मूल को प्रकट करना शुरू कर देती है. क्या हमने ऐसा करना शुरू कर दिया है? क्या हम अपने मूल को प्रकट करने के लिए पर्याप्त आश्वस्त हैं? यही वह विश्वास है जिसे हमें यहां से वापस लेना होगा."  (Video Credit: ANI)

संबंधित वीडियो