कान्‍स फिल्‍म समारोह में देसी प्रतिनिधित्‍व, जानिए अब तक क्‍या-क्‍या हुआ 

कान्‍स फिल्म समारोह में इस साल देसी प्रतिनिधित्व काफी रहा है. दीपिका पादुकोण ने जूरी के सदस्य के रूप में इसका नेतृत्व किया. दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय बच्चन, पूजा हेगड़े, तमन्ना और अन्य ने रेड कार्पेट पर वॉक किया. वहीं अभिनेता माधवन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ग्रैमी विजेता संगीतकार एआर रहमान और रिकी केज सहित अन्‍य लोगों ने महोत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. (Video credit: ANI/Getty)

संबंधित वीडियो