झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (AJSU) और बीजेपी में मिलकर चुनाव लड़ने पर सहमति बन गयी है. आजसू नेता और झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ मुलाकात के बाद दिल्ली में इसकी घोषणा की. बताते चलें कि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी और आजसू का गठबंधन टूट गया था. हालांकि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में दोनों दलों ने मिलकर चुनाव लड़ा था. आजसू नेता सुदेश महतो से जब चंपई सोरेन को लेकर सवाल पूछे गए तो उन्होने कहा कि अगर चंपई सोरेन एनडीए में आते हैं तो गठबंधन को मजबूती मिलेगी.