Ajmer House Demolition News: अंकल, कल मुझे और मेरे भाई को धक्का मारकर निकाल दिया था. फिर मुझे जोर-जोर से मारा भी. मेरे पापा को भी मार दिया. इसी में हमारी बुक्स, खिलौने और कपड़े दब गए. यहां पर जेसीबी आई थी, जिसने सबकुछ ढहा दिया. यह कहना है कि सेकेंड क्लास में पढ़ने वाले इंशान शर्मा का. इशान अजमेर विकास प्राधिकरण के पंचशील क्षेत्र में बुलडोजर एक्शन का शिकार हुए डॉक्टर कुलदीप शर्मा का बेटा है. घर पर बुलडोजर चलने के बाद से बच्चे काफी डरे-सहमे हुए हैं.