Ajmer: 37 साल पुराने Rape Case में SC ने 53 साल के दोषी को क्यों माना नाबालिग? | Kanoon Ki Baat

  • 4:56
  • प्रकाशित: जुलाई 24, 2025

Ajmer Rape Case: सुप्रीम कोर्ट ने अजमेर के 37 साल पुराने एक बेहद संवेदनशील रेप केस में ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। अदालत ने 11 साल की बच्ची से रेप के दोषी को, जो अब 53 साल का हो चुका है, अपराध के समय नाबालिग (Juvenile) माना है। CJI बी.आर. गवई और जस्टिस ए.जी. मसीह की बेंच ने यह फैसला सुनाते हुए मामले को सज़ा के लिए जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (JJB) को भेज दिया है। इस फैसले के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। #SupremeCourt #AjmerRapeCase #JuvenileJusticeAct #IndianLaw #LegalNews #CrimeNews #HindiNews #SCVerdict

संबंधित वीडियो