फिल्‍म रिव्‍यू : चाइल्ड रेप पर बनी फिल्‍म Ajji का कहानी कहने का अंदाज है जुदा

  • 1:41
  • प्रकाशित: नवम्बर 24, 2017
फिल्म ‘अज्जी’ की कहानी मुंबई की झोपड़पट्टी में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला की है जिसकी एक दस साल की मंदा नाम की पोती है. उससे वो बेहद प्यार करती है. एक रात एक नेता के बेटे ने मंदा का बलात्कार कर उसे फेंक दिया. पुलिस तो आती है, मगर मंदा को इंसाफ कहां मिलना है पुलिस की तरफ से, अज्जी ये बात अच्छे से जानती है, इसलिए वो मंदा पर हुए अत्याचार का बदला लेने के लिए खुद खड़ी होती है.

संबंधित वीडियो