Ajay Maken Interview: दिल्ली के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन (Ajay Maken) बुधवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर जमकर बरसे. उन्होंने NDTV से खास बातचीत में केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वे कभी सच नहीं बोलते. उन्होंने केजरीवाल पर वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया और उन्होंने राष्ट्रविरोधी भी कहा. माकन ने कहा कि दिल्ली में लोग केजरीवाल को वोट देते हैं क्योंकि किसी को उम्मीद नहीं रहती है कि कांग्रेस जीतेगी और इसका फायदा बीजेपी को होता है.