Elon Musk ने भारतीय बिज़नेस लीडर्स के साथ टेक्सस में स्थित SpaceX Starbase फैसलिटी में मुलाकात की। इस मौके पर SpaceX की Starship Flight 7 की लॉन्चिंग भी हुई। एलन मस्क ने इस बैठक में भारत और अमेरिका (America) के बीच संबंधों को सकारात्मक दिशा में बढ़ने की बात की और दोनों देशों के बीच टेक्नोलॉजी, स्पेस और AI इनोवेशन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया। इस मुलाकात में एसर कैपिटल के निदेशक प्रशांत रुया, कोटक के जय कोटक, इनोव8 के संस्थापक रितेश मलिक, फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण रामण,और आदित्य बिड़ला ग्रुप के आर्यमान बिड़ला भी मौजूद थे।