IAF की सूर्य किरण के दो विमान आपस में टकराए, पायलट की मौत

  • 2:15
  • प्रकाशित: फ़रवरी 19, 2019
बेंगलुरु में एक बड़ा विमान हादसा सामने आया है. बेंगरलुरु के येलाहांका एयरबेस पर दो विमान आपस में ही टकरा गए, जिसमें सूर्य किरण एयरोबैटिक्स टीम के दो विमान क्रैश हो गए. बताया जा रहा है बेंगलुरु में आयोजित एयरो शो के से पहले रिहर्सल के दौरान ये दोनों प्लेन आपस में टकरा गए जिससे ये दोनों क्रैश हो गए. यह हादसा रिहर्सल के दौरान की है. रिपोर्ट की मानें तो दोनों विमान के पायलट सुरक्षित हैं.

संबंधित वीडियो