Ahmedabad Drishyam Case: रसोई में कब्र ! पत्नी-प्रेमी की साजिश! किचन में दफन मिला पति का शव

  • 4:21
  • प्रकाशित: नवम्बर 06, 2025

अहमदाबाद (Ahmedabad) में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जो फिल्म ‘दृश्यम (Drishyam)’ की कहानी जैसी लगती है। यहां पत्नी रूबी बिहारी (Ruby Bihari) और उसके प्रेमी इमरान अकबरभाई वाघेला (Imran Akbarbhai Vaghela) ने मिलकर अपने पति समीर बिहारी (Sameer Bihari) की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को घर की रसोई (Kitchen) में ही दफनाकर ऊपर से फर्श और टाइल्स लगवा दी गईं। करीब एक साल बाद पुलिस (Police) ने जब घर की खुदाई कराई तो प्लेटफॉर्म के नीचे से मानव कंकाल (Human Skeleton) बरामद हुआ। अहमदाबाद (Ahmedabad) के सरखेज-फतेवाड़ी नहर क्षेत्र (Sarkhej-Fatehwadi Canal Area) में हुए इस हत्याकांड ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। 

संबंधित वीडियो