Ahmed Farhad Shah Missing Case: POK को लेकर रिपोर्ट करते रहे पत्रकार अहमद फरहाद पाकिसतान में लापता

पाकिस्तान में इन दिनों एक शायर और पत्रकार अहमद फरहाद की गुमशुदगी चर्चा का विषय बनी हुई है. परिवार का आरोप है कि उन्हें आइएसआई ने उठा लिया है. इस्लामाबाद हाइकोर्ट ने इस मामले में सीधे रक्षा सचिव से रिपोर्ट मांगी है. अहमद फ़रहाद पाक क़ब्ज़े वाले कश्मीर को लेकर रिपोर्ट करते रहे हैं और मानवाधिकार.