AGM Meeting 2024: साल 2024 महत्‍वपूर्ण माइलस्‍टोन: Adani group की AGM में Chairman Gautam Adani

Gautam Adani Speech In AGM Meeting 2024: अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) की सालाना आम बैठक (Annual General Meeting) शुरू हो चुकी है. आज यानी 24 जून को अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani)  का 62वां जन्मदिन भी है. इस AGM में अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) शेयरहोल्डर्स को ने सम्बोधित किया. अदाणी ग्रुप की AGM में चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा है कि 2024 अदाणी एंटरप्राइजेज के लिए एक महत्वपूर्ण माइलस्‍टोन यानी मील का पत्थर है. उन्होंने बताया कि अदाणी एंटरप्राइजेज इस साल अपनी लिस्टिंग की 30वीं वर्षगांठ मना रहा है.

संबंधित वीडियो