Gautam Adani Speech AGM 2024: Adani Group की कंपनियों की वित्तीय स्थिति मजबूत | NDTV India

AGM Meeting 2024: अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने ग्रुप कंपनियों की वित्तीय स्थितियों पर बात करते हुए कहा, अदाणी ग्रुप के पास आज की तारीख में 59,791 करोड़ का कैश रिजर्व है. उन्होंने कहा कि अंबुजा सीमेंट्स, ACC, अदाणी पोर्ट्स को AAA की रेटिंग मिली है.FY24 में 45% की ग्रोथ के साथ 82,917 करोड़ का उच्चतम EBITDA दर्ज किया .FY24 में PAT 40,129 करोड़ के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर रहा, जो 71% की ग्रोथ है. वहीं, नेट डेट-टू-EBITDA पिछले साल के 3.3x से गिरकर 2.2x हो गया.



(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

संबंधित वीडियो