ISRO Chief on NASA ISRO Joint Mission: अंतरिक्ष (Space Exploration) में भारत लगतार नए इतिहास रच रहा है. चंद्रयान (Chandrayan) और आदित्य मिशन (Aditya Mission) की सफलता की बाद अब इसरो का अगला मिशन है गगयनयात्री. भारत 2025 तक अपना गगनयात्री यानि एस्ट्रोनॉट, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भेजने की तैयारी कर रहा है. ये इसरो और नासा का संयुक्त मिशन होगा. इसके तहत एक भारतीय गगनयात्री इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की यात्रा करने पहुंचेगा. इसरो चीफ़ डॉक्टर एस सोमनाथ का कहना है कि चंद्रमा पर मौजूद शिव शक्ति प्वायंट से भारत चांद की धरती के कुछ नमूने भी लेकर आएगा. डॉक्टर सोमनाथ से बात की हमारे साइंट एडिटर पल्लव बागला ने.