जबसे तालिबान ने काबुल पर कब्जा कर लिया है, तब से वहां के लोगों में तो अफरा-तफरी का माहौल है. आलम है कि अफगानी नागरिक देश छोड़ना चाहते हैं, जो पहले शांतिपूर्ण तरीके से रह रहे थे. लेकिन जो अफगानी छात्र भारत में आकर पढ़ाई कर रहे हैं, उनमें से अधिकांश छात्र पुणे में भी है. आज मुंबई आकर अफगानी छात्रों ने अमेरिकी दूतावास के सामने प्रदर्शन करने की कोशिश की, हालांकि पुलिस ने उन्हें डिटेन किया. छात्रों की मांग है कि अमेरिका उन्हें शरण दे.