एयरो इंडियो शो : ब्रह्मोस मिसाइल का हल्का और घातक वर्जन तैयार कर रहा भारत

  • 2:26
  • प्रकाशित: फ़रवरी 05, 2021
एयरो इंडिया शो (Aero India Show) में ऐसा ड्रोन देखने को मिला है, जो करीब तीन महीने तक हवा में उड़ता रह सकता है. इसे इनफिनिटी (Infinity Drone)नाम दिया गया है. यह जमीन से 70 हजार फीट की ऊंचाई से अपने लक्ष्य पर रखेगा. यह सैटेलाइट तकनीक पर आधारित है.वहीं एयरो इंडिया शो में ब्रह्मोस (Brahmos Missile) की नई मिसाइल का वर्जन भी देखने को मिला. यह महज 1200 किलो की है, जबकि पहले की मिसाइल का वजन 2900 किलो था. इससे ज्यादा मिसाइलों को लड़ाकू विमान ले जा सकेगा. हल्के लड़ाकू विमानों से भी यह मिसाइल दागी जा सकेगी. इसकी रेंज भी बढ़ जाएगी.

संबंधित वीडियो