कोरोना को लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों को एडवाइजरी जारी किया है. साथ ही ऑनलाइन शिक्षा पर बल देने की बात भी कही गयी है.देशभर में हजारों छात्रों को घरों तक सीमित कर दिया गया है और कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं क्योंकि प्रशासन ने फ्लू जैसे लक्षण को फैलने से रोकने के लिए आपात योजना लागू की है. कई राज्यों में जिम, सिनेमा हॉल, स्विमिंगपुल और अन्य स्थानों को बंद कर दिया गया है.