बनारस में गंगा का पानी हरा होने की रिपोर्ट NDTV ने दिखाई थी. पानी में जगह-जगह काई, यानी कि शैवाल दिखने लगा था. इसको लेकर NDTV ने 27 मई को प्रमुखता से खबर दिखाई. उसके बाद कई समाचार पत्रों ने भी यह खबर छापी तो बनारस का जिला प्रशासन हरकत में आ गया. उसने पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो जांच करने के बाद तीन दिन में प्रशासन को अपनी रिपोर्ट देगी. समिति ने कल गंगा के पानी के सैंपल लिए और अब जांच शुरू हो गई है.