Maha Kumbh 2025 में चाय पीजिए और कुल्हड़ खाइये, ₹20 में दोनों का आनंद उठाइए | NDTV India

  • 9:31
  • प्रकाशित: जनवरी 10, 2025

Maha Kumbh 2025: आपने कुल्हड़ में चाय तो पी होगी लेकिन कभी इसे खाया नहीं होगा. आज हम आपको एक ऐसे चाय वाले से मिलवाने जा रहे हैं जिसके दुकान पर लोग चाय पीने के साथ कुल्हड़ भी खाने आते हैं. बनारस से आए पुनीत दुबे लोगों को इलायची, चॉकलेट और वनीला फ्लेवर की चाय मक्के की कुल्हड़ में पिला रहे हैं. ₹20 की चाय को पीने के लिए लोग खोज-खोज कर दूर-दूर से आ रहे हैं. #MahaKumbh2025 #BanarasTea #EdibleKulhad #UniqueTeaExperience #FlavoredTea #IndianTraditions #KulhadChai #BanarasSpecial #InnovationInTea #StreetFoodIndia

संबंधित वीडियो