देश के अंतरिक्ष अन्वेषण प्रयासों में एक महत्वपूर्ण छलांग लगाते हुए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सूर्य के विस्तृत अध्ययन के लिए सात पेलोड ले जाने वाले अपने पहले सौर मिशन आदित्य-एल1 का शनिवार को सफल प्रक्षेपण किया. भारत का महत्वाकांक्षी आदित्य-एल1 मिशन अंतरिक्ष आधारित सौर अध्ययन में देश का पहला कदम है और यह सूर्य की गतिविधियों और पृथ्वी के लिए उनके निहितार्थ में महत्वपूर्ण अंतर्दृष्टि प्रदान करने का वादा करता है.