त्यौहारों के सीजन में प्याज का महंगा हो जाना आम आदमी के किसी मुसीबत से कम नहीं है. पिछले कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में प्याज की कीमत दोगुनी से भी ज्यादा हो चुकी है. सरकार प्याज की कीमतों का नियंत्रित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी कड़ी में अब खबर आ रही है कि अगर किसी ने महंगा प्याज बेचा तो उस पर जुर्माना लग सकता है. गौतमबुद्ध नगर में महंगा बेचने वाले दुकानदारों की खैर नहीं है. अगर उन्होंने महंगा प्याज बेचा तो उन पर जुर्माना लगेगा. इसके साथ ही एक हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है, जिस पर महंगा प्याज बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ शिकायत की जा सकती है. देखें रिपोर्ट.