G20 समिट के लिए भारत आ रहे मेहमानों को दिल्ली पुलिस के एसीपी का 'स्पेशल ट्रिब्यूट'

  • 2:29
  • प्रकाशित: सितम्बर 07, 2023
G20 शिखर वार्ता के लिए दिल्ली पुलिस, दिल्ली को सुरक्षित बनाने के काम के लिए राउंड द क्लॉक लगी हुई है. लेकिन इसी बीच अपनी व्यस्त ड्यूटी से समय निकालकर दिल्ली पुलिस के परसेप्शन मैनेजमेंट में तैनात दिल्ली पुलिस के एक एसीपी ने करीब 2 महीने की मेहनत से G20 में आने वाले संभावित करीब 30 राष्ट्रअध्यक्षों और आमंत्रित मेहमानों के स्वागत के लिए कैरिकेचर बनाए हैं. आखिर ये कैरिकेचर इस पुलिस अफसर ने क्यों बनाएं ,कौन सा कैरिकेचर आसानी से बना कौन मुश्किल से और क्या हैं इस पुलिस अफसर के शौक ,देखिए मुकेश सिंह सेंगर की ये रिपोर्ट. 

संबंधित वीडियो