बिहार के मुजफ़्फ़रपुर(Muzaffarpur) में सोशल मीडिया पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर कई लड़कियों का यौन शोषण का आरोप है... आरोप है कि इस अपराध में शामिल लोग नेटवर्किंग कंपनी में नौकरी दिलाने का वादा करते थे और फिर यौन शोषण करते थे... इस मामले में तीन पीड़ित लड़कियों ने एनडीटीवी से बात की है. एनडीटीवी को जिन तीन लड़कियों ने जो कहानी सुनाई है, वो हिला देने वाली है. इन लड़कियों ने बताया कि उन्हें नेटवर्किंग कंपनी से और लड़कियों को जोड़ने के लिए कहा जाता था, ना करने पर पीटा जाता था. यौन शोषण किया जाता था. घर नहीं जाने दिया जाता था. घरवालों से बात भी फोन के स्पीकर पर कराया जाता था. ये आरोप हैं और अभी पुलिस को इन आरोपों की सच्चाई की जांच करनी है. इस मामले एक केस दर्ज हुआ है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है. लेकिन आप सुनिए इन लड़कियों से NDTV की एक्सक्लूसिव बातचीत.