Study के मुताबिक 4 में से 3 GenZ का मानना Social Media का Mental Health पर असर | DemoCrazyWithTabish

  • 16:15
  • प्रकाशित: अगस्त 24, 2024

Social Media का इस्तेमाल आजकल सब करते हैं लेकिन क्या सोशल मीडिया स्ट्रेस (Stress) और एंग्ज़ाइटी (Anxiety) की वजह बन सकता है। अमेरिका में  Talker Research ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले GenZ पर स्टडी की है। जिसके मुताबिक 4 में से 3 GenZ का मानना है कि  सोशल मीडिया का मेंटल हेल्थ पर असर होता है। 49% Gen Z सोशल मीडिया के इस्तेमाल के बाद  स्ट्रैस और एंग्जाएटी  महसूस करते हैं। हालांकि इसके बावजूद ज़्यादा लोगों का मानना है कि सोशल मडिया से दूरी बनाना मुश्किल है। इस पर लोगों की क्या राय है Tabish Husain के साथ देखिए DemoCrazy।

संबंधित वीडियो