पंजाब में बिजली का संकट गहरा गया है. बिजली संकट को देखते हुए PSPCL ने औद्योगिक क्षेत्र में दो दिन की छुट्टी का एलान किया है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सरकारी दफ्तरों में काम का समय घटा दिया है. पंजाब के सरकार दफ्तर में बिजली संकट के दौरान सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक ही काम होगा. साथ ही सरकारी दफ्तरों में एसी बंद रखने का आदेश भी दिया गया है.