ज़हरीला पानी जानलेवा साबित हो रहा है। खबर बागपत से जहां एक गांव के लोग जहरीले पानी की वजह से कई तरह की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। 100 लोग दो सालों में कैंसर के चलते मारे गए हैं और ढेरों बच्चे अपंगता के शिकार हैं। आखिर पानी में आए इस जहरीले बदलाव का जिम्मेदार कौन है...