बाग़पत की सीट पर रोचक हुआ टिकट बंटवारा, सबसे बड़ा सवाल क्या एनडीए के साथ जाएंगे जयंत चौधरी?

  • 3:47
  • प्रकाशित: फ़रवरी 20, 2024
बाग़पत की सीट पर रोचक होता जा रहा है टिकट बंटवारा. RLD के NDA में जाने की संभावना के साथ ये सामने आ रहा है कि आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी यहां से साझा उम्मीदवार हो सकते हैं. अगर जयंत को टिकट मिलता है तो मौजूदा बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह का टिकट यहां से कट सकता है. देखना ये भी होगा कि यहां कांग्रेस और समाजवादी किसे उतारते हैं. क्या दोनों पार्टियों का साझा उम्मीदवार होगा, या फिर गठबंधन में कुछ अड़ंगा आ सकता है?

संबंधित वीडियो