मंगलवार से दिल्ली की सियासत में एक बार फिर भूचाल आ गया है. दिल्ली के मुख्य सचिव से मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर हुई बदसलूकी के मामले में पुलिस ने देर रात आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जरवाल को गिरफ़्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस मंगलवार देर रात आम आदमी पार्टी के दूसरे विधायक अमानतुल्लाह ख़ान के घर भी पहुंची, लेकिन वो घर पर नहीं मिले. बदसलूकी के आरोप में पुलिस ने अमानतुल्लाह के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कर ली है.