RCB के नाम दर्ज हुआ IPL इतिहास का एक ऐसा रिकॉर्ड, जिसे कोई टीम नहीं करना चाहेगी अपने नाम

  • 2:24
  • प्रकाशित: अप्रैल 27, 2023
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरू में खेले गए मुकाबले में आरसीबी को 21 रन से हार झेलनी पड़ी. इस सीजन कोलकाता के खिलाफ बैंगलोर की ये दूसरी हार है. इस मैच  में भी आरसीबी की कप्तानी विराट कोहली कर रहे थे. उन्होंने टॉस भी जीत लिया था लेकिन पहले बल्लेबाज़ी के लिए कोलकाता को बुला लिया. इसी बीच केकेआर ने बैंगलोर के गेंदबाज़ों को आड़े हाथों लेते हुए 20 ओवर में  200 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए. इसी के साथ आरसीबी के नाम ऐसा रिकॉर्ड हो गया. जो उसने भी कभी नहीं चाहा होगा.दरअसल आईपीएल इतिहास में आरसीबी की टीम एक ऐसी टीम बन गई है जिसके खिलाफ सबसे ज्यादा बार 200 या 200 से अधिक स्कोर बने हों.

संबंधित वीडियो