PM Modi के घर आया नन्हा मेहमान, Social Media पर Viral ‘दीपज्योति’ की तस्वीरें

  • 2:12
  • प्रकाशित: सितम्बर 14, 2024

PM Modi ने अपने ‘एक्स हैंडल’ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो गाय के बच्चे को दुलारते हुए दिख रहें हैं। प्रधानमंत्री ने इस नव वत्सा का नाम 'दीपज्योति' रखा है। पहले भी पीएम मोदी के गाय के साथ वीडियो और तस्वीरें सामने आती रही हैं। लेकिन पीएम मोदी का इस गाय के साथ वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस गाय के मस्तक पर ज्योति का चिह्न है। इसलिए, पीएम मोदी ने इसका नाम दीपज्योति रखा है।