तेंदुए के साथ कई घंटों तक एक टॉयलेट में कैद रहा कुत्ता | Read

  • 1:06
  • प्रकाशित: फ़रवरी 06, 2021
कर्नाटक (Karnataka) में एक आवारा कुत्ता बुधवार को करीब सात घंटे तक तेंदुए के साथ एक दूसरे पर हमला किए बिना शौचालय के अंदर फंसा रहा. यह घटना दक्षिण कन्नड़ जिले (Dakshina Kannada district) के कडाबा (Kadaba) में बिलिनेले गांव (Bilinele Village) में हुई थी, जिसके बाद घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Photos) हो गईं. कुत्ते का पीछा तेंदुए द्वारा किया जा रहा था और उसे एक आवासीय शौचालय में छिपी हुई जगह मिली. तेंदुआ भी उसके पीछे-पीछे आग गया. जब घर की महिला ने सुबह बाथरूम खोला, तो उसने तुरंत इसे बाहर से लॉक कर दिया और पुलिस को सूचना दी.

संबंधित वीडियो