टेक्नालॉजी के क्षेत्र में कल भारत और अमेरिका के बीच कई समझौते किए गए. इसे भविष्य की टेक पार्टनरशिप भी कहा जा रहा है. कोरोवर के फाउंडर सीईओ अंकुश सबरवाल ने कहा कि सॉफ्टवेयर का टैलेंट इंडिया में है. सेमी कंडक्टर को लेकर बहुत बड़ा फैसला लिया गया है. सॉफ्टवेयर में भारतीय आगे हैं लेकिन उसे बड़े स्केल पर ले जाने के लिए हार्डवेयर की भी जरूरत है.